शनिवार, 31 जुलाई 2021

लोग रहते है कहाँ !!


 

है इन्‍सानों कि ये वस्‍ती पर लोग रहते है कहाँ

हया दोस्‍ती दिल मोहब्‍बत

सब है यहाँ पर लोग रहते है कहाँ

 

एक हकिक्‍त एक अफसाना

रास्‍तों से घिरा एक मुहाना

सब है यहाँ पर लोग रहते है कहाँ

 

तव्‍वसुम किसी के होठों की किसी के कदमों कि आहट

उलफतों कि मैंहफि़ल उलझनों का समन्‍दर

सब है यहाँ पर लोग रहते है कहाँ

---  आतिश


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

Feel My Words: Dear ज़िन्दगी !

    Dear ज़िन्दगी !    बहुत दिन हुआ तुझसे बिछड़े हुए ... यार कोई आईंना लाओं, देखना है कितना बदला हूँ मैं ।।   यादों कि किचड़ में रोज उतरता ह...